SBI का बड़ा ऑफर! फ्री में दे रहा है 5 लीटर पेट्रोल! जानिए पूरा प्रोसेस !

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) एक बड़ा ऑफर लेकर आया है. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आईओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बाद अगर आप भीम एप से भुगतान करते है तो आपके पास मुफ्त में 5 लीटर तक पेट्रोल पाने का मौका है.आपको बता दें कि भीम ऐप का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी है.भीम ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए अवेलेबल है. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बनाया है, जो यूपीआई पर काम करता है. यूपीआई IMPS इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर काम करता है और इसके जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक तक स्मार्टफोन से ही पैसों को ट्रांसफर किया जा सकता है ।
Fuel your drive at any Indian Oil Retail outlet with BHIM SBI Pay and get up to 5 litres of petrol free! Hurry! Offer valid till 23rd November 2018. For more details on the offer, visit: https://t.co/2OAnjbA2m1#SBI #IndianOil #NPCI #Offer #Deal #Fuel #Petrol #BHIMSBIPay #UPI pic.twitter.com/XUVAxeVO6u
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 19, 2018
मुफ्त में फ्यूल पाने का प्रोसेस- एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक को पेट्रोल भरवाते वक्त भीएम एप के जरिए भुगतान करना होगा. कम से कम 100 रुपये खर्च करने होंगे. भीएम एप के जरिए किए गए भुगतान का नंबर <UPI Reference No. (12-Digit)> <DDMM> में लिखकर फोन नंबर 9222222084 पर एसएमएस भेजना होगा.इसमें एसएमएस के नॉर्मल चार्जेस लेंगेग. इसके बाद अगर आप लकी रहे तो आपको मुफ्त में पेट्रोल मिलेगा. इसकी जानकारी आपको फोन के जरिए मिलती रहेगी । अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की ओर से जारी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Sir Actually problem yeh hai ki ek ko sahi karo to doosra naraaz hojata hai yahain marpho setting csc ke har program me alag alag hai ayushmaan ki kari to digipay band hogaya aor digipay ki ki to jivan praman band hogaya shuru se abhi tak yahi problems aa rahi hein